विद्यार्थियों को दी फार्मेसी उद्योग में रोजगार अवसरों की जानकारी
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के फार्मास्यूटिकल विभाग के सौजन्य से फार्मास्यूटिकल उद्योग में मूल्यवान अंतर्दृष्टि एवं रोजगार के अवसरों पर एक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता, बोस्टन साइंटिफिक में इंडिया हब एंड आसियान में स्वास्थ्य अर्थशास्त्र और सरकारी मामलों के निदेशक डॉ. विभव गर्ग ने शिरकत की।
मुख्य वक्ता डॉ. विभव गर्ग ने फार्मास्यूटिकल विज्ञान विभाग में उद्योग में फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने उद्योग में फार्मास्यूटिकल के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध नियामक मामलों, फार्माकोविजिलेंस, विनिर्माण, चिकित्सा उपकरणों में विपणन और बिक्री पर प्रकाश डाला और विभिन्न रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबंधित क्षेत्रों में ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के माध्यम से अपने कौशल को बढ़ाने, पेशेवर संबंध बनाने, लिंक्डइन प्रोफाइल का उपयोग करने और उनके शोध परियोजनाओं आदि का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे रिज्यूमे तैयार किया जाना चाहिए और विद्यार्थियों को नौकरियों के लिए विभिन्न उद्योगों से कैसे संपर्क करना चाहिए। फार्मास्यूटिकल उद्योग के अलावा विद्यार्थी खाद्य उद्योग, रासायनिक उद्योग, अस्पताल उद्योग, बायोटेक और बायोफार्मा उद्योग में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बी.फार्मा और एम.फार्मा के विद्यार्थियों के मॉक इंटरव्यू लिए और उन्हें साक्षात्कार के प्रश्नों के बारे में टिप्स दिए।
इस सेमिनार में लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान डीन प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. सुनील कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. रेखा राव, प्रो. अश्विनी कुमार, डॉ. विक्रमजीत सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे।