छात्राओं को दी मिलेट्स में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया।
बतौर मुख्य वक्ता, बीपीएसएमवी की सहायक प्रोफेसर प्रीति धनखड़ ने मिलेट्स - द सुपर फूड विषय पर छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। प्रीति धनखड़ ने मानव स्वास्थ्य में मोटे अनाजों के महत्व व उनके उपयोग से अवगत कराया और मोटे अनाजों में मौजूद विभिन्न पोषक तत्वों की जानकारी दी। गृह विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर आशा खरब व असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. सविता मलिक, नीलम हुड्डा, सुकेश कुमारी सहित छात्राओं मौजूद रही।