विद्यार्थियों को विज्ञापन एवं विक्रय तथा साक्षात्कार कौशल की जानकारी दी

विद्यार्थियों को विज्ञापन एवं विक्रय तथा साक्षात्कार कौशल की जानकारी दी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम के सहयोग से एक बूट कैंप वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  

 

मुख्य वक्ता डॉ सतनाम सिंह व डॉ अजय कुमार पांडे ने विद्यार्थियों को विज्ञापन एवं विक्रय तथा साक्षात्कार कौशल से संबंधित जानकारी दी। विद्यार्थियों को विज्ञापन की जानकारी वीडियो के माध्यम से दी गई। इस दौरान मधु विज व प्रीति यादव सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। सेल संयोजिका डॉ सनी कपूर ने कहा कि सभी संकायों के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन साक्षात्कार कौशल में सुधार मे सहायक हैं।