विधि विभाग में विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग में भारत सरकार के स्पेशल अभियान- इंस्टीट्यूशनलाइजिंग स्वच्छता एंड मिनिमाइजिंग पेंडेंसी इन गवर्नमेंट ऑफिसेज के तहत विशेष अभियान चलाया गया।
विधि विभागाध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि इस अभियान के तहत विभागीय परिसर में साफ-सफाई की गई और अपशिष्ट प्रबंधन एवं रिकॉर्ड इवैल्यूशन पर विशेष फोकस करते हुए पेंडिंग मैटर्स का मूल्यांकन किया गया। प्राध्यापक डा. परविन्द्र, डा. अंजलि वर्मा, डा. अश्विनी कुमार तथा डा. ऋषभ यादव की चार सदस्यीय समिति की अगुवाई में विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और विभाग की आपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार किया। इस दौरान विभाग में क्लीन-ग्रीन कैंपस ड्राइव, रिकार्ड इवैल्यूशन, वेडिंग आउट वेस्ट, क्लासरूम डिस्कशन ऑन क्लीनलीनेस, विभाग के सौंदर्यीकरण, सस्टेनेबिलिटी प्रैक्टिस, एफिशिएंट रिकॉर्ड मैनेजमेंट, क्लीनलीनेस अवेयरनेस इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें प्राध्यापकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।