विद्यार्थियों ने जानी लेदर प्रोडक्शन, प्रबंधन व विपणन की बारीकियां

विद्यार्थियों ने जानी लेदर प्रोडक्शन, प्रबंधन व विपणन की बारीकियां

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च तथा करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में एमबीए के विद्यार्थियों ने इंडस्ट्रियल विजिट के तहत गजराज कोटेड फैब प्रॉ. लि. का दौरा किया।

इमसॉर प्राध्यापक डॉ. सपना तथा डॉ. अशोक की अगुवाई में विद्यार्थियों ने गजराज इंडस्ट्री की विकास यात्रा और कार्यप्रणाली बारे विस्तार से जाना। गजराज इंडस्ट्री के कमल बंसल, हरि राम बंसल, साकेत बंसल व विनित बंसल ने विद्यार्थियों को कंपनी के प्रोडक्शन प्रोसेस बारे व्यावहारिक जानकारी दी। विद्यार्थियों ने यहां लेदर प्रोडक्शन, प्रबंधन एवं विपणन की बारीकियों बारे जाना। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा तथा सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया इस इंडस्ट्रियल विजिट कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया। सीसीपीसी उप निदेशक डा. अमन वशिष्ठ ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया।