विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया
रोहतक, गिरीश सैनी । सड़क सुरक्षा माह के तहत गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने कहा कि हमें यातायात संबंधित नियम एवं कानून के प्रति जागरूक रहना चाहिए। मंच संचालन डॉ कपिल कौशिक ने किया।
बतौर मुख्य वक्ता आईडीटीआर से प्रवीन व जोगेंद्र ने बताया कि एक सर्वे के अनुसार 2021-2022 में लगभग एक लाख दुर्घटना ओवर स्पीड के कारण हुई। जानकारी के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है। हमें गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए औऱ दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।
मुख्य वक्ता ने बताया कि 16 वर्ष की उम्र के बाद बिना लाइसेंस इलेक्ट्रिक वाहन, जिसकी अधिकतम स्पीड 35 हो, चलाने का प्रावधान है। सारथी परिवहन पर जाकर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। हाईवे पर आपात स्थिति में 1073 या 1033 पर कॉल कर सकते हैं। रोड सेफ्टी क्लब की इंचार्ज डॉ मंजू शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ अंजू शर्मा, डॉ मनीषा कौशिक, डॉ मंजू नांदल, रेणु, सोनिया शर्मा आदि मौजूद रहे।