छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम बारे जागरूक किया

छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम बारे जागरूक किया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज द्वारा कावेरी व गंगा कन्या छात्रावासों की छात्राओं के लिए मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया।

स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट की परियोजना निदेशिका प्रो. शालिनी सिंह ने छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम बारे जागरूक किया और इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित इस कार्यक्रम में अब तक 350 से ज्यादा विद्यार्थी डिफेंस सर्विसेज- आर्मी, एयरफोर्स, नेवी समेत अन्य क्षेत्रों में बतौर ऑफिसर्स चयनित हो चुके हैं। इस प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों के संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्य, समय प्रबंधन, साक्षात्कार कौशल समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस किया जाता है। इस कार्यक्रम में चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, वार्डन संतोष हुड्डा सहित कावेरी व गंगा कन्या छात्रावास की छात्राएं शामिल हुईं।