छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के समाज कार्य विभाग द्वारा "युवाओं में बढ़ते मादक द्रव्य उपयोग" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो सुदेश ने अपने संदेश में कार्यशाला के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं। प्रारंभ में स्वागत संबोधन करते हुए समाज कार्य विभाग की अध्यक्षा डॉ मंजू पंवार ने कार्यक्रम की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। बतौर वक्ता एमएसएम आयुर्वेद संस्थान की सहायक प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी शर्मा तथा एनजीओ परामर्शदाता कांता मलिक ने शिरकत की।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में वक्ता कांता मलिक ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों तथा इसकी लत से ग्रस्त युवा वर्ग के बारे में बताया। उन्होंने नशा पीड़ितों के इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र तथा इस संबंध में दी जाने वाली काउंसलिंग की जानकारी भी दी। दूसरे सत्र में डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने नशे के सेवन और इसे कम करने पर चर्चा की। उन्होंने युवाओं में नशे के सेवन से जुड़े आंकड़े भी प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि नशे की लत कम करने में आयुर्वेद अहम भूमिका निभाता है। नशे का सेवन कम करने के लिए रोगी को दी जाने वाले निर्दोष बीड़ी, मदपाहला, अश्वगंधा चूर्ण, सोध, रसायना आदि से भी उन्होंने अवगत कराया।
विभागाध्यक्षा डॉ मंजू पंवार ने आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को समाज में नशे के विरूद्ध जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ दीपाली माथुर, डॉ ज्ञान मेहरा, लूसी व सोहनलाल सहित छात्राएं मौजूद रही।