विद्यार्थियों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरुक

विद्यार्थियों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरुक

रोहतक, गिरीश सैनी। ट्रैफिक प्रभारी पश्चिम निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने स्थानीय सैनी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों की पालना करने बारे प्रेरित करना है।

उन्होंने आह्वान किया कि आमजन ट्रैफिक चालान से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की बजाए अपनी व अन्य लोगों की सुरक्षा व सुविधा के लिए यातायात नियमों का पालन करे। विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का प्रयोग, मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, वाहन की गति पर नियंत्रण तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को निर्धारित लेन, वाहनों के बीच में उचित दूरी, मुड़ने से पहले इंडिकेटर का इस्तेमाल, लाल बत्ती पर वाहन रोकना, तथा ब्लाइंड स्पॉट्स का विशेष ध्यान रखने के बारे में भी बताया गया।