विद्यार्थियों ने हरसैक का शैक्षणिक भ्रमण किया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के दल ने शैक्षणिक यात्रा के तहत चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विवि, हिसार में हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (हरसैक) की विजिट की।
विभागाध्यक्ष प्रो. जेएस लौरा ने बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को रिमोट सेंसिंग तकनीकों और पर्यावरण विज्ञान में उनके अनुप्रयोगों के बारे में व्यावहारिक जानकारी देना था। प्राध्यापक डॉ. बबीता खोसला व डॉ. सुनील कुमार की अगुवाई में विद्यार्थियों ने ये शैक्षणिक दौरा किया।
हरसैक के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रितेश कुमार ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें केंद्र में प्रयोग की जाने वाली रिमोट सेंसिंग तकनीकों से अवगत करवाया। हरसैक की विभिन्न शोध परियोजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और इंटर्नशिप के अवसरों बारे भी विद्यार्थियों को बताया गया।