हिसार मिलिट्री स्टेशन और बीएसएफ कैंप का शैक्षणिक भ्रमण किया विद्यार्थियों ने

हिसार मिलिट्री स्टेशन और बीएसएफ कैंप का शैक्षणिक भ्रमण किया विद्यार्थियों ने

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के रक्षा एवं सामरिक  अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों ने हिसार मिलिट्री स्टेशन और बीएसएफ कैंप का दौरा किया।

विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत हिसार मिलिट्री स्टेशन से की और उसके बाद बीएसएफ कैंप का दौरा किया। हिसार कैंट के मेजर सुशील गिल ने रक्षा अध्ययन  के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों  का स्वागत किया। उन्होंने  विद्यार्थियों को आधुनिक हथियार व टैंकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने  टैंक 72 और टैंक 90 के बारे में विस्तार से बताते हुए भारत-चीन और भारत -पाकिस्तान युद्ध के दौरान प्रयोग हुए टैंकों के बारे में भी जानकारी दी।

तदुपरांत विद्यार्थियों ने बीएसएफ कैंप का दौरा किया। बीएसएफ कैंप के डीआईजी अवतार सिंह सहाई ने स्वागत किया और डिप्टी कमांडेंट प्रदीप खत्री ने बीएसएफ के बारे में डॉक्यूमेंट्री दिखाते हुए बीएसएफ के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बीएसएफ के आधुनिक शस्त्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बीएसएफ के आपदा प्रबंधन के दौरान  सहायता के बारे में बताया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रताप सिंह, डा. प्रोमिला, आईजी केडी श्योराण, कर्नल भास्कर गुप्ता और विद्यार्थी मौजूद रहे।