विद्यार्थियों ने अरावली पर्वत श्रृंखला के कुंड मनेठी क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया

विद्यार्थियों ने अरावली पर्वत श्रृंखला के कुंड मनेठी क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की एनवायरमेंट सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट सेल के तत्वाधान में विद्यार्थियों के दल ने ईएसएम सेल कोऑर्डिनेटर प्रो. विनीता हुड्डा की अगुवाई में अरावली पर्वत श्रृंखला के कुंड मनेठी क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया।

इस दौरान पर्यावरणविद राकेश अहलावत ने क्षेत्र के पेड़ पौधों की विभिन्न प्रजातियों व इनकी विशेषता के बारे में विद्यार्थियों को बताया। विद्यार्थियों ने सालर, गुर्जन, दुद्धी, सेनेगल, धौक, ककेडा, हिंगोट, रोहेड़ा, चमरोड, सफेद बांसा, बेल पत्थर, बरना, सलाई, जांटी, झाल, रोंझ, हिंस, हडज़ोड़, इजरायली बबूल आदि की पहचान की व इनकी जरूरत के बारे में समझा। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजातियों का अवलोकन व अध्ययन किया।

प्रो.. विनीता हुड्डा ने कहा कि सभी को जैव विविधता के प्रति संवेदनशील बनना होगा और इसका संरक्षण करना होगा। इस भ्रमण में शामिल पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि हरियाणा में जैव विविधता का संरक्षण सबसे बड़ी ज़रूरत है। इस भ्रमण में बॉटनी, जूलॉजी, जर्नलिज्म व माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।