पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के एक दल ने वीरवार को कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आईएमटी स्थित डॉ. विलमार श्वाबे इंडिया कंपनी की विजिट की।
पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश धनखड़ ने बताया कि विभागीय सीसीपीसी कोऑर्डिनेटर डॉ. रचना भटेरिया की अगुवाई में एमएससी-एनवायरमेंटल साइंस तथा एमएससी-एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने इस इंडस्ट्रियल विजिट में भाग लिया। डॉ. विलमार श्वाबे इंडिया के अधिकारी निखिल ने कंपनी की विकास यात्रा एवं कार्य प्रणाली बारे विस्तार से बताया। विद्यार्थियों ने यहां हर्बल अर्क की निर्माण प्रक्रिया, कच्चे माल से लेकर उत्पाद निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।