सीनियर नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, सांपला के विद्यार्थियों ने जीते तीन स्वर्ण और दो रजत पदक
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला के विद्यार्थियों ने एमडीयू में आयोजित सीनियर नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक तथा दो रजत पदक जीतकर कालेज का नाम रौशन किया है।
प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थी अंकुर ने 58 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक, विजय ने 66 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक तथा मुकुल ने 92 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। मोहित ने 71 किग्रा श्रेणी में तथा मिंटू ने 66 किग्रा श्रेणी में रजत पदक जीता।
डॉ. परम भूषण आर्य ने इन सभी विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत किया और बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. अंकिता बेनीवाल और डॉ. दीपक लठवाल मौजूद रहे।