मतदान के प्रति जागरूकता शिविर में हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने बनवाए मतदाता कार्ड
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ व जिला निर्वाचन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 200 विद्यार्थियों ने अपने मतदाता कार्ड बनवाए। ऐरो कार्यालय से अशोक, संजीव व रोशन लाल ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए अपने मत का सही प्रयोग करने की अहमियत बताई।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों को एक सुव्यवस्थित लोकतंत्र बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रकोष्ठ संयोजक डॉ संदीप कुमार, डॉ मनीष, डॉ रश्मि छाबड़ा, अनिला बठला, डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ अंजू देशवाल, डॉ सुमित कुमारी, डॉ रजनी कुमारी, डॉ हर्षिता, डॉ प्रवीण शर्मा व डॉ पूजा चावला सहित अन्य मौजूद रहे।