हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया आईबीएस का शैक्षणिक भ्रमण

हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया आईबीएस का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में छात्र परामर्श सेल और करियर गाइडेंस सेल के संयुक्त तत्वाधान में आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल(आईबीएस), गुरुग्राम का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न संकायों से अंतिम वर्ष के 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

आईबीएस की डायरेक्टर डॉ. अनुपमा रैना ने विद्यार्थियों के दल का स्वागत किया और संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल स्किल व शैक्षणिक ज्ञान के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए लगातार प्रयास करने चाहिये। डॉ विक्रम शर्मा ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से टीम बिल्डिंग, लीडरशिप स्किल व टाइम मैनेजमेंट के गुर साझा किए।

प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों की विभिन्न विषयों को सीखने और समझने की क्षमता के निर्माण में सहायक है। इस भ्रमण का आयोजन चंदना जैन, डॉ सन्नी कपूर, डॉ संदीप, डॉ नीतू अनेजा, प्रीति यादव, मधु और दीपक कुमार की देख रेख में किया गया ।