हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण किया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के इतिहास विभाग एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के दल ने राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दल में पचास से अधिक विद्यार्थी शामिल रहे।
इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.नीलम व डॉ. हरदीप सिंह ने बताया कि यह संग्रहालय भारतीय इतिहास के पाषाण कालीन संस्कृति से लेकर आधुनिक काल तक की धरोहर संजोए हुए हैं। इस संग्रहालय में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़ी महत्वपूर्ण सामग्री, सिक्के, शिलालेख, मूर्तियां ,आभूषण एवं वेशभूषा आदि प्रदर्शित की गई है, जो विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली व समृद्ध इतिहास से परिचित करवाने में सहायक है। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान डॉ. नीलम, डॉ. हरदीप सिंह व डॉ. बंदना रंगा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।