इकोक्वेस्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने
रोहतक, गिरीश सैनी । लालनाथ हिंदू कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के 11 विद्यार्थियों ने एसआरएम विश्वविद्यालय, सोनीपत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इकोनॉमिक्स उत्सव -इकोक्वेस्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस उत्सव में अर्थशास्त्र विषय से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, प्रश्नोत्तरी, विचार संगोष्ठी, रोचक खेल आदि का आयोजन किया गया ताकि यह जटिल विषय विद्यार्थियों के लिए आसान हो जाए।
कठिन से कठिन मुद्दों को भी कुछ सरल व रोजमर्रा से जुड़े उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र की बारीकियां समझाई गई। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने रोचक खेलों व विविध प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य व व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक है।
इस तीन दिवसीय इकोक्वेस्ट में हिंदू कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार बतौर विशेषज्ञ आमंत्रित हैं। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान वंदना रंगा, चंदना जैन व तन्वी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।