पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने किया वीटा प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला के गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 10वीं व 12वीं की छात्राओं ने वीटा मिल्क प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं को औद्योगिक क्षेत्र की तकनीकी जानकारी और दूध पाश्चुरीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
मिल्क प्लांट के मार्केटिंग प्रबंधक पवन ने कहा कि हरियाणा में कुल 6 वीटा प्लांट है। प्लांट की मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव साक्षी अहलावत ने विद्यार्थियों को प्लांट की कार्य शैली और कार्य क्षमता की जानकारी दी। इस दौरान शिक्षिका सोनिया व काउंसलर सुनीता मौजूद रही।