पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा के जंगलों का भ्रमण

पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा के जंगलों का भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद हरियाणा द्वारा पीएम श्री विद्यालयों के कुल 290 विद्यार्थियों के लिए नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) में साहसिक एवं प्रकृति अध्ययन शिविर लगाया गया, जिसमें रोहतक जिले से कुल 35 छात्राओं एवं 5 छात्रों ने प्रतिभागिता की। गौरतलब है कि इस शिविर में करनाल, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला एवं रोहतक सहित कुल पांच जिलों की प्रतिभागिता रही। जिला रोहतक से डॉ सीमा व रूबी ने एस्कॉर्ट टीचर के रूप में शिविर में भाग लिया।

डीपीसी रेनू खत्री ने बताया कि स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद हरियाणा में एसोसिएट कंसलटेंट के रूप में कार्यरत डॉ रामकुमार के मार्गदर्शन में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के इस सात दिवसीय राष्ट्रीय कैंप में विद्यार्थियों ने विभिन्न साहसिक गतिविधियां की। इसमें विद्यार्थियों को सतपुड़ा के जंगलों में ट्रेकिंग कराई गई। कार्यक्रम के दलनायक श्रवण सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को बोटिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, राइफल शूटिंग, आर्चरी, एयर साइकलिंग, जिपलाइन, मंकी कराविंग, एडवेंचर बेस, फन गेम्स, एवं कैंप फायर आदि गतिविधियां करवाई गई।