दृश्य कला विभाग के विद्यार्थियों ने कैनवास पर उतारे प्रकृति एवं त्योहार
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के दृश्य कला विभाग के विद्यार्थियों ने पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित तृतीय पुस्तक मेला एवं चित्रकला कार्यशाला/प्रदर्शनी में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों अमन, ऐश्वर्या, प्रिंस, राहुल और स्नेहा ने चित्रकला कार्यशाला में भाग लिया और प्रत्येक विद्यार्थी ने प्रकृति एवं त्योहार विषय पर दो चित्र बनाए। एमडीयू के विद्यार्थियों ने अपनी चित्रकारी को अलग-अलग तरीकों से कैनवास पर उतारते हुए अपनी कुशलता का परिचय दिया, जिसकी दर्शकों एवं आयोजकों ने खूब सराहना की। अमन की पेंटिंग में हरियाणा के ग्रामीण जीवन को दर्शाया गया, वहीं ऐश्वर्या की पेंटिंग में हरियाणा के पहाड़ी परिवेश की झलक दिखी। प्रिंस ने हिरण का चित्र बना प्रगति या राज्य के भाव तथा राहुल ने नंदी की आकृति बना कर हरियाणा वासियों के पशु धन के प्रति प्रेम की भावना को दिखाया। स्नेहा ने इस कार्यशाला में शशक या बलवान बेन बैल की आकृति को प्रकृति के प्रवेश परिवेश में आराम करते हुए हुए दिखाया। इस दौरान विद्यार्थियों को राम प्रताप वर्मा, मदन लाल, शैलेन्द्र सिंह, डॉ. प्रदीप सिंह जैसे प्रसिद्ध कलाकारों से जुड़ने और सीखने का मौका मिला।