महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने जानी होटल प्रबंधन संस्थान की कार्यप्रणाली

महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने जानी होटल प्रबंधन संस्थान की कार्यप्रणाली

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं के दल ने पोषण माह के अंतर्गत वीरवार को तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दल में 70 छात्राएं शामिल रही, जिनका नेतृत्व गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष ऋतु हुडा, डॉ पंकज शर्मा, मोनिका नारंग, डॉ प्रिंसी कत्याल और डॉ नूतन ने किया।

होटल प्रबंधन संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने छात्राओं के दल का स्वागत किया और उन्हें संस्थान के किचन, रेस्तरां, फूड एंड बेवरेज, बेकरी, हाउसकीपिंग सहित विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को संस्थान में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, इस क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों तथा बेकरी कोर्स के बाद स्वरोजगार प्रारंभ करने के बारे में बताया। छात्राओं एवं उनके साथ आये शिक्षकों ने इस भ्रमण के लिए होटल प्रबंधन संस्थान के स्टाफ का आभार व्यक्त किया। /6/9