कौशल युक्त होकर प्रोफेशनलिज्म के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं विद्यार्थीः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

 इमसार डे मनाया।

कौशल युक्त होकर प्रोफेशनलिज्म के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं विद्यार्थीः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के तत्वावधान में शुक्रवार को राधाकृष्णन सभागार में इमसार डे मनाया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इमसार का गौरवशाली इतिहास एवं विरासत है। इस संस्थान के विद्यार्थी देश ही नहीं विदेश में ऊंचे पदों पर प्रतिष्ठित कंपनियों और कारपोरेट वर्ल्ड में कार्यरत हैं। इमसार के विद्यार्थियों को इन पूर्व विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अपने कॅरियर का रास्ता प्रशस्त करना होगा। विद्यार्थियों को कौशल युक्त होकर प्रोफेशनलिज्म के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।

इस दौरान इमसार के विद्यार्थियों ने गीत-संगीत-नृत्य-हास्य के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। डीन, मैनेजमेंट साइंसेज एंड कॉमर्स प्रो. ऋषि चौधरी ने इमसार की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने भी इमसार डे की शुभकामनाएं देते हुए संबोधन किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. दिव्या मल्हान ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान इमसॉर के प्राध्यापक, यूटीडी के अन्य विभागों के प्राध्यापक, इमसॉर के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।