एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान दें विद्यार्थीः कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा
बीएमयू में एचआईवी एवं एड्स संवेदीकरण शिविर आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि में आयोजित एचआईवी एवं एड्स संवेदीकरण शिविर में बतौर मुख्य वक्ता हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. उजिता बालियान ने शिरकत की। डॉ. उजिता ने एचआईवी और एड्स के बीच का अंतर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया। असिस्टेंट डायरेक्टर राखी शर्मा ने एचआईवी/एड्स से बचाव और उपचार के उपायों के बारे में जानकारी दी।
कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा ने अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने एचआईवी व एड्स से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि एचआईवी व एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे जुड़ी भ्रामक धारणाओं और भय को खत्म कर सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से इसके प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुमार, डीन अकादमिक अफेयर्स डॉ. नवीन कपिल, डीन डॉ. बी.एम. यादव, डॉ. ब्रह्मप्रकाश, डॉ. अनिल डूडी, डॉ. प्रमिला, डॉ. राजीव, डॉ. विजय, डॉ. कविता, डॉ. पुष्पा सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. सुमन राठी ने किया। एनएसएस समन्वयक डॉ. मनजीत कुमार ने 120 स्वयंसेवकों के साथ गांव पाकस्मा में जागरूकता अभियान चला कर ग्रामीणों को एचआईवी संक्रमण से बचाव और उपचार की जानकारी दी। डॉ. प्रीति ने आभार प्रकट किया।