विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए योगदान दें विद्यार्थी: विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण 

एमडीयू में राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा 2025 नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित। 

विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए योगदान दें विद्यार्थी: विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण 

रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय एकता-अखंडता के संदेश को बुलंद करते हुए एमडीयू में राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा 2025 नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

एमडीयू के छात्र कल्याण विभाग तथा अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (स्टूडेंट्स एक्सपीरियंस इन इंटर स्टेट लिविंग) के संयुक्त तत्वावधान में राधाकृष्णन सभागार  में आयोजित इस कार्यक्रम में 8 उत्तर पूर्व राज्यों के 28 स्टूडेंट डेलीगेट्स शामिल हुए।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि भारत एक विशाल देश है जहां इसकी विविधता इसकी एकता का कारण है। उन्होंने कहा कि भारत में वैचारिक विविधता के बावजूद आपसी स्वीकार्यता जरूरी है। भारत की एकता-अखंडता के लिए सांस्कृतिक विविधता में एकता एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि समावेशी समाज समय की जरूरत है। भारत राष्ट्र की सांस्कृतिक विविधता इसकी विशिष्टता एवं शक्ति है। कुलपति ने कहा कि अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन एक अनूठा अनुभव है जो कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए प्रेरित करता है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने लोकप्रिय गीत- मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा का उल्लेख कर राष्ट्रीय एकता-अखंडता का संदेश दिया। 

इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. मनु कटारिया ने कहा कि यह कार्यक्रम अलगाववाद की शक्तियों के प्रयासों को विफल करता है। देश में एकात्मकता का कार्य एसईआईएल कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सामूहिकता की कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. आदित्य बतरा ने स्वागत भाषण दिया। उत्तर पूर्व राज्यों से आए दल के संयोजक बोम सिंह खोमटे ने अपनी टीम का परिचय दिया। कार्यक्रम में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर पूर्व राज्यों तथा दक्षिण राज्यों की सांस्कृतिक झलक मिली। डेलीगेट्स को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मंच संचालन राहुल वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन आयोजन सचिव भूपेंद्र मलिक ने दिया। इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए. एस. मान, कुलसचिव डॉ. कृष्ण कांत, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, सुशील मेहता, एमडीयू के प्राध्यापक, विद्यार्थी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और सदस्यगण, शहर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।