बेहतर कैरियर निर्माण के लिए विद्यार्थी कम्युनिकेशन, लाइफ व सॉफ्ट स्किल्स को विकसित करेः ब्रिगेडियर हरबीर सिंह

बेहतर कैरियर निर्माण के लिए विद्यार्थी कम्युनिकेशन, लाइफ व सॉफ्ट स्किल्स को विकसित करेः ब्रिगेडियर हरबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। विद्यार्थी कौशल विकास से आत्मनिर्भर बनें। बेहतर कैरियर निर्माण के लिए अपने कम्युनिकेशन स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स तथा लाइफ स्किल्स को डेवलप करें। यह उद्गार एनसीसी हैड क्वार्टर, रोहतक के कमांडर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने मदवि के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट द्वारा संचालित एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।

अपने संबोधन में ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में कौशल विकास की महत्ता से अवगत कराया और जीवन में सफलता प्राप्ति के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थी भविष्य के लिए खुद को अभी से तैयार करें। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में अनुशासन और ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने और नियमित अभ्यास से अपने कौशल को निरंतर विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण आंचल के युवाओं को कौशल युक्त बनाकर आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रो. दिव्या मल्हान ने विद्यार्थियों को प्रभावी संचार के गुर बताए। उन्होंने संचार कौशल विकसित करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए व्यावहारिक जानकारी दी। इस मौके पर परियोजना सहायक संदीप कुमार समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।

19/09/23