मीडिया क्षेत्र में कामयाबी पाने के लिए जरूरी संचार कौशल, सामान्य ज्ञान कौशल तथा आईटी टूल्स कौशल विकसित करें विद्यार्थीः परवीन के मोदी
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मीडिया स्किल डेवलपमेंट एंड कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। मीडिया क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त करने के लिए जरूरी संचार कौशल, सामान्य ज्ञान कौशल तथा आईटी टूल्स कौशल विकसित करने का आह्वान प्रतिष्ठित मीडिया कर्मी तथा इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक परवीन के मोदी ने मंगलवार को एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मीडिया स्किल डेवलपमेंट एंड कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप में बतौर आमंत्रित वक्ता किया।
मीडिया विशेषज्ञ परवीन के मोदी ने कहा कि पत्रकारिता का सफर भारत में आजादी के संग्राम के दौरान एक मिशन था। वहां से ये प्रोफेशनल में तब्दील हुआ। आज मीडिया व्यावसायिक कार्य बनता जा रहा है। उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों को हमेशा अलर्ट रहने, अपने ज्ञान के क्षितिज को विस्तारित करने तथा कौशल वृद्धि के लिए प्रयास करने को कहा। उन्होंने पत्रकारिता के अपने अनुभव से विद्यार्थियों को पत्रकारिता क्षेत्र की चुनौतियों से अवगत कराया। परवीन के मोदी ने विद्यार्थियों को बहुमूल्य टिप्स दिए। साथ ही, उपस्थित विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने आमंत्रित वक्ता का स्वागत किया। प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास तथा क्षमता संवर्धन का रास्ता प्रशस्त करना है। उन्होंने कहा कि मीडिया की दुनिया में काफी परिवर्तन हुए हैं। इस बदलाव को विद्यार्थियों को समझना होगा तथा उसी परिप्रेक्ष्य में खुद को तैयार करना होगा। मीडिया के सामाजिक विकास में योगदान को प्रो. हरीश कुमार ने रेखांकित किया।
कार्यक्रम संचालन शोधार्थी प्रिया ने किया। सार संकलन तथा आभार का दायित्व प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने निभाया। प्राध्यापक डॉ. नवीन कुमार, विभाग के शोधार्थी तथा विद्यार्थी इस दौरान मौजूद रहे। इस कार्यशाला का समापन 25 सितंबर को होगा।