विषयगत ज्ञान के साथ-साथ जीवन कौशल विकसित करें विद्यार्थीः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यशाला संपन्न।

विषयगत ज्ञान के साथ-साथ जीवन कौशल विकसित करें विद्यार्थीः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। आज का युग मल्टी-टास्किंग का युग है। इस नूतन युग में कम्युनिकेशन स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स तथा टेक्निकल स्किल्स का विशेष महत्व है। विद्यार्थियों को कौशल युक्त होकर रोजगार योग्य होने तथा स्व-रोजगार के लिए खुद को तैयार करने का आह्वान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यशाला के समापन सत्र में किया।

कॅरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल तथा रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, समाजशास्त्र, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यशाला के प्रतिभागियों से संवाद में विद्यार्थियों को विषयगत ज्ञान के साथ-साथ जीवन कौशल विकसित करने का परामर्श दिया। विद्यार्थियों से कार्यशाला संबंधित फीडबैक भी कुलपति ने लिया। विद्यार्थी सूरज आनंद, संध्या, मंजीत, दीपिका, प्रियंका, नेहा, मोनिका ने फीडबैक दिया।

सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन तथा विभागाध्यक्ष रक्षा एवं सामरिक अध्ययन प्रो. के.एस. चौहान ने स्वागत भाषण दिया। मंच संचालन डॉ. परमजीत ने किया। सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रताप सिंह ने समन्वयन किया। महेन्द्रा प्राइड क्लासरूम, नंदी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में संगठन की ट्रेनर रजनी ने बतौर रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण दिया।

इस कार्यशाला के समापन सत्र में डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक सीसीपीसी प्रो. सुमित गिल, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सर्वदीप कोहली, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कादयान, एजुकेशन विभागाध्यक्ष डॉ. नीरू राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, डॉ. प्रोमिला रांगी, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।