विद्यार्थी अपने पैशन को प्रोफेशन के रूप में विकसित करेः डॉ. जितेन्द्र

विद्यार्थी अपने पैशन को प्रोफेशन के रूप में विकसित करेः डॉ. जितेन्द्र

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नव आगन्तुक बीटेक विद्यार्थियों के लिए जारी इंडक्शन प्रोग्राम में बुधवार को ब्रेन साइंटिस्ट व रेकी ग्रैंड मास्टर डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा ने ब्रेन वेव स्कैनिंग विषय पर संबोधित किया। डॉ. जांगड़ा ने कहा कि विद्यार्थी अपने पैशन को समझ कर उसे प्रोफेशन के रूप में विकसित करें। इससे विद्यार्थियों को काम में आनंद आएगा, साथ ही वो बेहतर आजीविका भी कमा सकेंगे।
डॉ. जांगड़ा ने कहा कि विद्यार्थी स्वयं की सृजनात्मक शक्ति को तराशकर ये समझे कि उन्हें खुशी किस काम में मिलती है। जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक रखें तथा अपने उद्देश्य को समझे। अपनी ताकत के अनुरूप उद्देश्य निर्धारित करें। सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने ब्रेन को एक्टिव करने तथा स्थिर रखने के लिए कुछ अभ्यास व योग क्रियाएं भी करवाई। उन्होंने बताया कि ब्रेन में असीमित ताकत है। इस ताकत को एक्टिव करके मनचाहे परिणाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उनके सवालों के उत्तर भी दिए। संयोजक प्रो. अंजन बराल व उप संयोजक डॉ. संजीव माथुर ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।