बेहतर कैरियर निर्माण के लिए अपने कौशल में अभिवृद्धि करें विद्यार्थीः प्रो. सोनिया मलिक
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के तत्वावधान में स्वराज सदन में पब्लिक लेक्चर सीरीज के तहत व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के मीडिया प्रोडक्शन विभाग के अध्यक्ष एवं निदेशक जनसंपर्क डॉ. बेनुल तोमर ने बतौर मुख्य वक्ता इस कार्यक्रम में शिरकत की। डॉ. बेनुल तोमर ने - कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स तथा प्रेजेंटेशन स्किल्स एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर विशेष व्याख्यान दिए। उन्होंने जीवन में संचार कौशल को महत्त्वपूर्ण बताते हुए बेहतर संचार कौशल का मूल मंत्र विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने व्यक्तित्व विकास तथा प्रस्तुतिकरण कौशल के टिप्स भी विद्यार्थियों को दिए और उनका मार्गदर्शन किया।
चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए जीवन में कौशल विकास की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने विद्यार्थियों से बेहतर कैरियर निर्माण के लिए अपने कौशल में अभिवृद्धि करने की बात कही। इस दौरान इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली, प्रो. संतोष नांदल, इमसॉर टीपीओ डॉ. अमन वशिष्ठ समेत मनोविज्ञान एवं इमसॉर विभाग के विद्यार्थी एवं शोधार्थी मौजूद रहे।