विद्यार्थी पौधारोपण अभियान को बनाये जन आंदोलन: सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान

विद्यार्थी पौधारोपण अभियान को बनाये जन आंदोलन: सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में विशेष कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने गांव कारौर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया तथा विद्यार्थियों से पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एसिड अटैक, बाल तस्करी, गुड एंड बैड टच, पॉक्सो और बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। सीजेएम ने विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ को पर्यावरण को बचाने व शुद्ध रखने अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी है। उन्होंने प्राधिकरण की ओर से बच्चों को पौधे वितरित करते हुए कहा कि वे इन पौधों को अपने घर जाकर उपयुक्त स्थान पर लगाये तथा इनकी देखभाल करें। अधिवक्ता प्रवीन ने विद्यार्थियों को विभिन्न अधिनियमों की जानकारी दी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुमन हुड्डा व प्राचार्य मनोज अहलावत सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।