सकारात्मक मानसिकता के साथ अपने करियर लक्ष्य के लिए प्रयास करें विद्यार्थी: सुनित मुखर्जी
सीडीएलयू में मीडिया करियर संवाद कार्यक्रम आयोजित।
सिरसा, गिरीश सैनी। पत्रकारिता तथा जनसंचार क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए संचार कौशल, मीडिया तकनीक कौशल तथा व्यक्तिगत कौशल विकसित करना जरूरी है। साथ में सकारात्मक मानसिकता के साथ अपने करियर लक्ष्य के लिए प्रयास करने की जरूरत है। ये उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस संवाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के साथ मीडिया करियर संबंधित संवाद किया गया।
अतिथि वक्ता सुनित मुखर्जी ने मास मीडिया क्षेत्र में नए करियर रुझान की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने डिजिटल मीडिया स्किल्स विकसित करने पर विशेष बल दिया। सुनित मुखर्जी ने डिजिटल जनसम्पर्क, कारपोरेट संचार, पॉडकास्टिंग, कंटेट राइटिंग समेत अन्य उभरते करियर रूझानों की जानकारी अपने संबोधन में दी। विद्यार्थियों से अपने व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान देने का सुझाव भी दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से हर परिस्थिति में सकारात्मक मनोवृति रखने तथा जीवन में विषम परिस्थितियों में भी हार न मानने का जीवट रखने का परामर्श दिया।
चौ देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित सांगवान ने स्वागत भाषण रखा। डॉ अमित सांगवान ने कहा कि जनसंचार में करियर के विविध विकल्पों के बारे में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन का रास्ता प्रशस्त करना, इस संवाद कार्यक्रम का उदेश्य है। आभार प्रदर्शन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रविन्द्र ने किया। पीजी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने इस संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।