गुरु नानक की शिक्षा से प्रेरणा लें विद्यार्थीः प्रो. गुलशन लाल तनेजा

गीत, संगीत, नृत्य तथा ललित कला की विशिष्ट प्रस्तुतियों से गुलजार यूनिफेस्ट 2024।

गुरु नानक की शिक्षा से प्रेरणा लें विद्यार्थीः प्रो. गुलशन लाल तनेजा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित 43वां इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल -यूनिफेस्ट 2024 - गीत, संगीत, नृत्य तथा ललित कला की विशिष्ट प्रस्तुतियों से गुलजार हो रहा है।

बुधवार को यूनिफेस्ट 2024 के प्रातः कालीन सत्र का शुभारंभ एमडीयू कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बतौर मुख्यातिथि किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने प्रतिभागियों तथा उपस्थित विद्यार्थियों से गुरु नानक की शिक्षा से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन, करियर तथा प्रतियोगिताओं में सफलता निरंतर प्रयासों तथा उपयुक्त मनोवृत्ति से संभव होती है। उन्होंने खूबसूरत गीत प्रस्तुत कर युवावस्था तथा दोस्ती का संदेश दिया।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य, कला, सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता मनुष्य में संस्कारों का सृजन करती है। निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी तथा आयोजन सचिव प्रो. दिव्या मल्हान ने समन्वयन किया। डॉ. रवि प्रभात, डॉ. नीतू रानी और शोधार्थी राजीव कुमार ने मंच संचालन किया। इस दौरान निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी भी मौजूद रहे।