टैलेंट हंट में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय जाट कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय टैलेंट हंट कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्या डॉ शबनम राठी ने यूथ फेस्टिवल के लिए विद्यार्थियों की कला को जांचते हुए उन्हें और अधिक तैयारीके लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालन डॉमनीषा दहिया ने किया।
प्राचार्या डॉ शबनम राठी ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य, थियेटर, फाइन आर्ट्स व लिटरेरी इवेंट्स के लिए अपना हुनर दिखाया। निर्णायक मंडल में डॉ सरोज नारा, डॉ मुनीष नांदल, डॉ रामिंद्र हुड्डा, डॉ सरोज बाला, डॉ कांता राठी, डॉ मनीषा दहिया, डॉ सुशीला डबास, डॉ संजीत, डॉ रीतू, डॉ मोनिका, डॉ लक्ष्मी, डॉ सुधा, डॉ सीमा, डॉ रेखा, डॉ अनिल खत्री शामिल रहे।