एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों को कौशल विकसित करने के तरीके बताए
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गरावठी में जारी शिविर में शुक्रवार को कौशल निर्माण विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। प्राचार्य स्वीटी भारती ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर रिसोर्स पर्सन गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय से डॉ मीना शर्मा, डॉ गीता रानी व डॉ विनोद कुमार ने शिरकत की।
रिसोर्स पर्सन ने विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान एवं विभिन्न जीवन कौशलों की जानकारी दी। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को कौशल विकसित करने के तरीके बताए गए। हिंग्लिश, नंबर गेम, स्वयं को परिभाषित करना आदि गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अर्चना ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान आशा, मंजू, सुरेश, सुनील, मीना, काजल, एकता आदि मौजूद रहे।
स्वयं की परिभाषा प्रतियोगिता में वन्दना पहले, धानी दूसरे व शिवा तीसरे स्थान पर रहे। हिंग्लिश प्रतियोगिता में शिवा पहले, केशव दूसरे तथा वर्षा व सिया तीसरे स्थान पर रहे। प्रेजेंस ऑफ माइंड प्रतियोगिता में अंजली प्रथम रही।