विद्यार्थियों ने ली नेत्रदान की शपथ

विद्यार्थियों ने ली नेत्रदान की शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। गोहाना रोड स्थित शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. संजय सोनी ने विद्यार्थियों से स्वप्रेरणा से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया।

भारत विकास परिषद से अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मधुमेह, रक्तचाप जैसी सामान्य  बीमारियों में हम अपनी आंखें दान कर सकते हैं। एक व्यक्ति की आँखों से  से कम से कम दो लोगों को लाभ होता है।उन्होंने नेत्र दान संबंधी भ्रांतियों को भी दूर किया। इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में त्वरित प्रश्नों के उत्तर देने पर कनिष्का, अंकित, लक्ष्मी, कटार सिंह व निशांत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।