इंडियन साइन लैंग्वेज में मतदान करने की शपथ ली विद्यार्थियों ने।
रोहतक, गिरीश सैनी। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता तथा मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मंगलवार को एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज (सीडीएस) में आयोजित मतदाता शपथ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने इंडियन साइन लैंग्वेज में मतदान करने की शपथ ली।
भारतीय चुनाव आयोग के स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में एमडीयू के स्वीप नोडल अधिकारी एवं निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों को ये शपथ दिलाई। सीडीएस के विद्यार्थियों ने शाब्दिक के साथ-साथ इंडियन साइन लैंग्वेज (भारतीय सांकेतिक भाषा) में मतदान करने की शपथ ली। सीडीएस की निदेशिका डॉ. प्रतिमा रंगा, सीडीएस परामर्शदाता प्रो. राधेश्याम, जनसंपर्क अधिकारी पंकज नैन प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। विभागीय इंस्ट्रक्टर ने सांकेतिक भाषा में शपथ की व्याख्या की।
एमडीयू स्वीप नोडल अधिकारी सुनित मुखर्जी ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व तथा मताधिकार करने को नागरिक कर्तव्य बारे विद्यार्थियों को समझाया। मतदान शपथ कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर मतदान करने तथा परिजनों को मतदान करने को प्रेरित करने की संकल्पबद्धता व्यक्त की। सीडीएस निदेशिका डॉ. प्रतिमा रंगा ने भी विद्यार्थियों को पूरे उत्साह से मतदान करने के लिए मोटिवेट किया। इस दौरान सीडीएस के प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।