विद्यार्थियों ने ली नशा मुक्त भारत के अभियान के तहत शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिन्दू कॉलेज के छात्र कल्याण विभाग द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देना था।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है। यदि वह नशे जैसी बुराइयों से ग्रसित हो गया तो राष्ट्र का विकास रुक जाएगा। हमें इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. अंजू देसवाल ने नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी। डॉ. रजनी कुमारी व डॉ. हर्षिता छिकारा के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में लतिका ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई।