नशे की लत छुड़वाने की प्रक्रिया को समझा विद्यार्थियों ने
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के दल ने फील्ड वर्क के तहत गांव बहुअकबरपुर स्थित स्वीकार सोशल वेलफेयर कमेटी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (डी-एडिक्शन सेंटर) की विजिट की।
विभागाध्यक्ष प्रो. देसराज तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डा. जितेन्द्र की अगुवाई में विद्यार्थियों ने इस ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर दौरे में केस स्टडी के माध्यम से समाज में फैल रहे नशे से पीड़ित व्यक्तियों की दशा एवं उनके पुनर्वास की प्रक्रिया को गहनता से जाना। विद्यार्थियों के दल ने नशे की चपेट में आए रोगियों से बात की और उनकी मनोदशा बारे जाना। उन्होंने ड्रग डी-एडिक्शन संचालक और उनकी टीम से भी बातचीत की और नशे की लत छुड़वाने के लिए उनके द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया को समझा। विद्यार्थियों ने इस दौरे में नशे मुक्ति के कारणों, इससे पड़ने वाले सामाजिक एवं आर्थिक प्रभावों तथा इससे बचने के उपायों बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।