केमिस्ट्री तथा इमसॉर के विद्यार्थियों ने अमूल प्लांट की विजिट की
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री तथा इमसॉर विभाग के विद्यार्थियों के दल ने अमूल प्लांट की विजिट कर वहां की कार्य प्रणाली बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से इस इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया।
केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. सपना गर्ग ने बताया कि इस विजिट में विद्यार्थियों ने मिल्क प्रोसेसिंग बारे विस्तार से जाना। प्लांट हेड शुभम ने अमूल प्लांट की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और अमूल द्वारा तैयार किए जाने वाले प्रोडक्ट की जानकारी दी। डॉ. प्रीति बूरा ने केमिस्ट्री विभाग के विद्यार्थियों के दल की अगुवाई की। इमसॉर के विद्यार्थियों ने प्राध्यापक डॉ संजय नांदल तथा टीपीओ डॉ. अमन वशिष्ठ की अगुवाई में इस विजिट में भाग लिया। सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने बताया कि विद्यार्थियों को इंडस्ट्री एक्सपोजर देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।