भगवती प्रेसिजन का दौरा कर विनिर्माण प्रक्रिया की जानकारी ली इमसार के विद्यार्थियों ने

भगवती प्रेसिजन का दौरा कर विनिर्माण प्रक्रिया की जानकारी ली इमसार के विद्यार्थियों ने

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक विजिट पर भगवती प्रेसिजन इंडस्ट्री का दौरा किया।

इसमॉर के प्राध्यापक डॉ. नीतू रानी, डॉ. एकता और शोधार्थी पूजा की अगुवाई में विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक विजिट में इंडस्ट्री बारे व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. अमन वशिष्ठ और डॉ. सौरभ कांत ने इस विजिट का समन्वयन किया। भगवती प्रेसिजन इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अखिल सैनी ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और कंपनी के संचालन के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। उन्होंने विनिर्माण प्रक्रियाओं के विभिन्न चरणों के बारे में बताया, जिसमें कच्चे माल का परीक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण उपाय और खोखले डॉवेल पिन जैसे सटीक घटकों के उत्पादन की विस्तृत प्रक्रियाएं शामिल हैं।

विद्यार्थियों ने ब्लैंक कटिंग, ड्रिलिंग, मशीनिंग, ग्राइंडिंग और फाइनल फिनिशिंग सहित कई प्रक्रियाओं का अवलोकन किया, जिससे उन्हें औद्योगिक वर्क फ़्लो की व्यापक समझ मिली। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान और इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने विद्यार्थियों को इस विजिट के महत्व बारे बताया और बेहतर करियर की तैयारी के लिए इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।