विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन, अमृत उद्यान, उद्यम उत्सव, प्रणव मुखर्जी पुस्तकालय और प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया

विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन, अमृत उद्यान, उद्यम उत्सव, प्रणव मुखर्जी पुस्तकालय और प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों के दल ने राष्ट्रपति भवन, अमृत उद्यान, उद्यम उत्सव, प्रणव मुखर्जी पुस्तकालय और प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा में डॉ. प्रताप सिंह और डॉ. प्रोमिला रांगी की अगुवाई में विभाग के 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस विजिट में विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री संग्रहालय की प्रशंसा की और कहा कि इसमें विकसित भारत और डिजिटल भारत की झलक मिलती है। वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस म्यूजियम का उद्घाटन किया था। इस म्यूजियम में भारत के प्रत्येक प्रधानमंत्री को समर्पित 14 गैलरी देखने को मिलती है, जिनमें प्रधानमंत्री के शुरुआती जीवन, राजनीतिक कैरियर और उन चुनौतियों की भी झलक मिलती है जो उनके कार्यकाल में हुई थी। इसके अलावा भारत-पाक युद्ध 1947-48, 1965, 1971, कारगिल वार एवं भारत चीन युद्ध-1962 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।