विद्यार्थियों को कॉपीराइट, पेटेंट और ट्रेडमार्क की जानकारी दी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में आईपीआर प्रकोष्ठ एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कॉपीराइट, पेटेंट और ट्रेडमार्क विषयक इस विस्तार व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता एमडीयू के फार्मेसी विभाग से प्रो. अरुण नंदा ने शिरकत की। डॉ रश्मि छाबड़ा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। आईपीआर प्रकोष्ठ की सह-संयोजिका डॉ. दीप्ति ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया।
मुख्य वक्ता प्रो. अरुण नंदा ने कॉपीराइट, पेटेंट और ट्रेडमार्क से जुड़े कानूनी पहलुओं, उनके महत्व और उनके आवेदन की प्रक्रिया को उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान वर्धन में अहम बताया। आईपीआर प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ सुमन रानी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. चित्रा शर्मा, चंदना जैन, प्रतिभा, डॉ. सविता, डॉ. शालू जुनेजा, डॉ. नीतू अनेजा, डॉ. सीमा, डॉ. प्रमिला, मनीषा, स्वाति, डॉ. निधि, लक्ष्या सहित अन्य मौजूद रहे।