स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने किया शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का आह्वान

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने किया शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का आह्वान

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता अभियान में आमजन की भागीदारी जरूरी है ताकि इसे एक जन आंदोलन का रूप बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें एक संकल्प बनाना होगा। स्वच्छता को अपने व्यवहार में ढालना जरूरी है।

वाइस चेयरमैन ने शुक्रवार सुबह स्थानीय अशोका चौक से सफाई अभियान शुरू करने के दौरान नागरिकों से आह्वान किया कि शहर को स्वच्छ बनाने में शासन और प्रशासन का अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष  वर्ष 2014 में पदभार संभालने के साथ ही देशवासियों से स्वच्छता का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश हैं कि हरियाणा का ग्रामीण और शहरी क्षेत्र बिल्कुल स्वच्छ हों। इसी के चलते प्रदेशभर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में समाज का सहयोग मिलना जरूरी है।

वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने जिला विकास भवन के सभागार में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत क्रियान्वित की जा रही  गोवर्धन प्रोजेक्ट, व्यक्तिगत शौचालय, तरल और ठोस कचरा प्रबंधन, ऑडीफ़ प्लस, मॉडल ओडीएफ प्लस, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन और शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, रोड स्वीपिंग सहित स्वच्छता की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि अधिकारी इसे जन आंदोलन बनाने में आमजन को साथ जोड़ें। कार्यकारी वाइस चेयरमैन ने शहर में निर्माण सदन के पास ऑटो मार्केट के सार्वजनिक शौचालय और डॉ अंबेडकर चौक के पास पिंक शौचालय का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में डीडीपीओ राजपाल चहल, कार्यकारी अधिकारी तरुण गर्ग और गजेन्द्र सिंह, नगर निगम और जिलेभर से नगर पालिकाओं से अधिकारी और कर्मचारी व स्वच्छता से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।