पोस्टल बैलेट पेपर के लिए 8 सितम्बर तक जमा करवाएं फार्म-12डीः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार आवश्यक वस्तुओं से संबंधित विभागों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अंकित कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक वस्तुओं से संबंधित विभागों को अधिसूचित किया गया है। आयोग का प्रयास है कि इन विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार के प्रयोग का अवसर प्रदान किया जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं से संबंधित विभागों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी 8 सितंबर तक फार्म-12डी पूर्ण रूप से भरकर निर्वाचन कार्यालय अथवा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए ताकि समय पर उन्हें पोस्टल बैलेट जारी किया जा सके। चुनाव से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा सुविधा केन्द्र स्थापित कर ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस बारे में ऐसे मतदाताओं को पूर्व में सूचना भी दी जाएगी। पोस्टल बैलेट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। इस दौरान निर्वाचन तहसीलदार हनुमान दास सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।