सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों को दिया कैरियर मंत्र

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपरांत मौजूद कैरियर विकल्पों की जानकारी साझा की।

सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों को दिया कैरियर मंत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। आज के प्रतिस्पर्धी युग में कैरियर सफलता प्राप्त करने के लिए अध्ययनशील बनने, सूचना-संचार प्रौद्योगिकी टूल्स में महारत हासिल करने, प्रभावी संचार कौशल विकसित करने तथा सामान्य ज्ञान परंपरा बनाने का कॅरियर मंत्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने विश्वविद्यालय के संस्कृत, पालि तथा प्राकृत विभाग में विशेष व्याख्यान में विद्यार्थियों को दिया।

आमंत्रित वक्ता सुनित मुखर्जी ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपरांत विभिन्न कैरियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। उन्होंने बताया कि सरकारी तथा सार्वजनिक क्षेत्र में संपादकीय पदों, मीडिया क्षेत्र में, कॉर्पोरेट क्षेत्र में, विभिन्न शोध संस्थानों में, भाषायी संस्थानों आदि में, रोजगार के अवसर हैं। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भी सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थानों में कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने, सिलेबस से अतिरिक्त ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढऩे, प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधित पत्रिकाएं पढ़ने, उचित समय प्रबंधन करने तथा ई-संसाधनों के उपयोग के जरिए कैरियर की तैयारी करने का परामर्श दिया।

विभागाध्यक्षा डॉ. सुनीता सैनी ने स्वागत भाषण दिया तथा अध्यक्षीय टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों को कम्पीटीटिव माइंड सेट बनाना होगा। आभार प्रदर्शन सहायक प्रोफेसर एवं कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के विभागीय समन्वयक डॉ. श्री भगवान ने किया। इस दौरान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुषमा नारा तथा डॉ. रवि प्रभात, शोधार्थी, विद्यार्थी मौजूद रहे।