सुनित मुखर्जी ने छात्राओं को दिया - बी क्रिएटिव, बी इनोवेटिव, बी एन एन्त्रोप्रोनियर का मंत्र

सुनित मुखर्जी ने छात्राओं को दिया - बी क्रिएटिव, बी इनोवेटिव, बी एन एन्त्रोप्रोनियर का मंत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। मीडिया क्षेत्र में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं। मीडिया तथा मनोरंजन उद्योग में नए अवसर हैं। जरूरत है कि विद्यार्थी भाषायी कौशल, संचार कौशल, तकनीकी कौशल विकसित करें ताकि मीडिया इंडस्ट्री में प्रभावी करियर बना सकें। ये परामर्श महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक तथा विश्वविद्यालय के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में छात्राओं को दिया।

सुनित मुखर्जी ने कहा कि कंटेंट क्रिएशन, रिपोर्टिंग, डिजीटल मीडिया, प्रिंट जर्नलिज्म, विजुअल डिजाइन, पब्लिक रिलेशन्स, कारपोरेट कम्युनिकेशन, विज्ञापन समेत मीडिया के विविध रोजगार तथा मीडिया उद्यमिता में करियर की संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थानों की जानकारी दी। साथ ही, मीडिया क्षेत्र में करियर की जरूरी तैयारी बारे भी बताया।

सुनित मुखर्जी ने- बी क्रिएटिव, बी इनोवेटिव, बी एन एन्त्रोप्रोनियर का मंत्र छात्राओं को दिया। एमकेजेके महाविद्यालय की कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सैल की प्रभारी उर्मिला राठी ने स्वागत भाषण दिया। प्राचार्य डा. रश्मि लोहचब ने पौधा भेंट कर अतिथि सुनित मुखर्जी का हार्दिक अभिनंदन किया। सीजीपीसी प्रभारी उर्मिला राठी तथा प्राध्यापिका सोफिया ने कार्यक्रम संयोजन किया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।