एफटीआईआई, पुणे में आयोजित विशेष कार्यशाला में भाग लेने सुपवा के विद्यार्थी रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत, दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा), रोहतक के फैकल्टी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (एफएफटीवी) के विद्यार्थी पुणे स्थित प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में मल्टी-कैमरा शूट तकनीक पर आयोजित 12 दिवसीय गहन कार्यशाला में भाग लेने के लिए रवाना हुए।
सातवें सेमेस्टर के 33 विद्यार्थियों का दल संकाय सदस्यों अजय सिंह और दीप्ति खुराना के साथ पुणे के लिए रवाना हुआ। यह कार्यशाला एफटीआईआई के टेलीविजन विंग में आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला के दौरान विद्यार्थी व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे और देश के श्रेष्ठ शिक्षकों तथा उद्योग विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम तकनीकी समझ, रचनात्मक दृष्टिकोण और व्यावहारिक कौशल को बेहतर करने के लिए डिजाइन किया गया है।
फिल्म संकाय के अकादमिक समन्वयक और एफटीआईआई पुणे के पूर्व छात्र देबाशीष रॉय ने कहा कि यह कार्यशाला हमारे विद्यार्थियों के लिए एक विश्वस्तरीय वातावरण में श्रेष्ठ पेशेवरों और शिक्षकों से सीखने का एक अनूठा अवसर है।
फिल्म एवं टेलीविजन संकाय के प्रमुख महेश टी ने कहा कि हम लगातार प्रयास करते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय कला सीखने के अवसर मिलते रहें, और वे फिल्म, टेलीविजन तथा डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल, अनुभव और आत्मविश्वास से लैस हो सकें।