49वें दिन में पहुंचा पीएलसी सुपवा के प्राध्यापकों का धरना
रोहतक, गिरीश सैनी। पीएलसी सुपवा के प्राध्यापकों ने 49वें दिन सोमवार को भी यूजीसी वेतनमान, सातवें सीपीसी और पदोन्नति की मांगों को लेकर ग्रीष्म अवकाश के दौरान विमर्श-प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्रनील घोष ने कहा कि शैक्षणिक और प्रोफेशनल योग्यता रखने के बावजूद भी सुपवा के कुछ अधिकारी अनावश्यक रूप से शिक्षकों की फाइलों को अटका कर यूजीसी के अनुसार वेतनमान देने की प्रक्रिया में लगातार देरी कर रहे हैं। शिक्षकों ने आश्चर्य जताया कि राज्य में वर्षों से तमाम कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है, जबकि सुपवा के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के लाभ से भी वंचित रखा जा रहा हैं। दशक भर से किसी भी शिक्षक की पदोन्नति भी नहीं की गई है।
शिक्षक संघ ने कहा कि डेढ़ महीने के बाद प्रशासन ने द्विपक्षीय वार्ता के नियमों का उल्लंघन कर बैठक की दिखावटी औपचारिकता भर पूरी की। शिक्षक संघ ने कुलाधिपति से इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सकारात्मक तरीके से यूजीसी वेतनमान, सातवें सीपीसी और शिक्षकों की पदोन्नति की मांगों का अतिशीघ्र निवारण करने की अपील की।