सुपवा शिक्षकों की गुहार 50वें दिन भी जारी

सुपवा शिक्षकों की गुहार 50वें दिन भी जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। पीएलसी सुपवा के प्राध्यापकों को वेतनमान व पदोन्नति की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए मंगलवार को पूरे 50 दिन हो गए हैं। शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्रनील घोष ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता। शिक्षकों का प्रदर्शन  आंधी, बरसात और चिलचिलाती गर्मी के बावजूद लगातार जारी है। शिक्षकों ने कहा कि शैक्षणिक और प्रोफेशनल योग्यता रखने के बावजूद भी कला विश्वविद्यालय के शिक्षकों को यूजीसी के अनुसार वेतनमान नहीं दिया जा रहा। उन्हें सातवें वेतन आयोग के लाभ भी नहीं दिए जा रहे हैं। विवि प्रशासन के कुछ स्वयंभू अधिकारी वर्षों से नियमित हो चुके शिक्षकों को अयोग्य घोषित करना चाहते हैं। जबकि तथ्य इसके उलट है। शिक्षक संघ का कहना है कि विवि प्रशासन एवं अधिकारियों के बीच भारी विरोधाभास के चलते तालमेल की कमी है। 

शिक्षकों का कहना है कि विश्वविद्यालय का प्रशासन लगातार नियमित प्राध्यापकों के मूलभूत अधिकारों और सर्विस बेनेफ़िट की अनदेखी कर रहा है। शिक्षक संघ ने कुलाधिपति से मांगो का संज्ञान लेकर शिक्षकों को न्याय दिलवाए जाने की गुहार की।